top of page

Yoga Session In Govt. Sr. Sec. School

Writer's picture: Govind VermaGovind Verma

जैन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स के योग आचार्य प्रदीप कुमार सोखल जी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरजंड खारी, श्रीगंगानगर मे दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के द्वारा एक योग कैंप का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया | कार्यक्रम में आचार्य प्रदीप कुमार सोखल जी द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिदिन योगा करने व योग को अपनी जीवन शैली में जोड़ने के लिए प्रेरित किया | कार्यक्रम में विद्यालय के माननीय सभी स्टाफगण मौजूद थे व उनके द्वारा भी योगाभ्यास किया गया |







59 views0 comments

Comentarios


bottom of page