जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (ब्लॉक - C) में न्यूट्रिशन प्रोग्राम
- Er. Rahul Jain
- 2 days ago
- 1 min read
आज हमारे जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (ब्लॉक - C) में B.Sc. Nursing 2nd Semester के विद्यार्थियों द्वारा एक शानदार “Nutrition Program” का आयोजन किया गया। 🌟
इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र समूहों ने पोषण संबंधी भोजन निर्माण के माध्यम से अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। 🍲🥗नर्सिंग प्रोफेशन में Nutritional Cooking, क्लाइंट केयर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हमारे छात्रों ने यह बेहतरीन तरीके से दिखाया कि स्वस्थ एवं संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना आवश्यक है। 💪🩺

प्रत्येक टीम ने रचनात्मक तरीके से बनाए गए व्यंजनों के साथ-साथ, आहार के महत्व, पोषक तत्वों और हेल्दी फूड हैबिट्स के बारे में उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की। 🍎🥦✨
इस पूरे कार्यक्रम का मूल्यांकन हमारे आदरणीय M.D. सर एवं विभिन्न विभागों के HOD द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की 👏🎓




Comments