Stakeholder's Meet By Bridge

जैन प्राइवेट आईटीआई में Bosch कंपनी द्वारा संचालित "Flexi Bridge" कार्यक्रम के तहत जयपुर में Bosch कंपनी द्वारा एक Stakeholder Meet का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रतिनित्धित्व श्री फारुख अहमद जी सीनियर ऑफिसर (Skill Development, CSR Division, BRIDGE Skills Program) द्वारा किया गया। जैन प्राइवेट आईटीआई के M.D. इंजी राहुल जैन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और Bosch द्वारा संचालित कार्यक्रम के संचालन के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किये। जिसमे राजस्थान में विभिन्न संस्थानों में संचालित Bosch प्रोग्राम के Center Head तथा Trainer ने हिस्सा लिया तथा कई प्लेसमेंट एजेंसियो ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तथा प्रोग्राम को ओर प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए सभी ने अपने अपने विचार साँझा किये।