"Prize Distribution Ceremony"

स्वामी विवेकानंद के संदेशों का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वामी विवेकानंद का चित्र बनाओ, रंगों भरो, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जैन प्राइवेट आईटीआई में भी स्वामी विवेकानंद जी के सन्देश का प्रचार करने के लिए चित्र बनाओ, रंगों भरो, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे जैन प्राइवेट आईटीआई के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियो ने हिस्सा लिया। संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रशिक्षणार्थियो को आज संस्थान में प्रबंध निदेशक इंजी. राहुल जैन जी, प्रिंसिपल श्री लालचन्द सुथार जी, अनुदेशक श्री राजकुमार, श्री खुशप्रीत सिंह, श्री पवन कुमार, श्री सतनाम सिंह, श्री सुभाष राम, श्री दिनेश स्वामी व श्री शिवांश भारद्वाज ने सम्मान प्रतीक व प्रमाणपत्र देकर सम्मान्नित किया।








