top of page

जैन प्राइवेट आईटीआई मे MSME भारत सरकार द्वारा सेमिनार का आयोजन

Updated: Mar 5, 2022


Feb 25, (Jain Pvt. ITI, Sri Ganganagar) SSB रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई मे MSME भारत सरकार द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमे संस्थान के इलेक्ट्रिशियन, कोपा, प्लंबर, फीटर तथा मकैनिक डीज़ल ट्रेड के लगभग 100 प्रशिक्षणार्थियो तथा स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |


इस सेमिनार मे MSME के DI जयपुर के सहायक निदेशक श्री संजय मीना, GM DIC श्री हरीश मित्तल, श्री बलराम मीना अनवेक्षक MSME, DI जयपुर तथा श्री हरी नारायण मीना UDC MSME DI जयपुर ने बच्चो को MSME व DIC की सहायता से उद्योग लगाने व स्वरोजगार से रोजगार प्राप्त करने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी |

इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर श्री विकास जैन, प्रबंध निदेशक इंजी. श्री राहुल जैन द्वारा बच्चो को स्वरोजगर स्थापित कर अपने तथा साथियों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने की जानकारी प्रदान की गयी |


सेमिनार के पूर्ण होने पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. श्री राहुल जैन व प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा बच्चो को अल्पाहार करवाया गया |



322 views1 comment

1 Yorum


HARMAN DEEP
HARMAN DEEP
26 Şub 2022

Very Good

Beğen
bottom of page