top of page

Kit Distribution Program "Flexi Bridge" 2nd BATCH


एस. एस. बी. रोड़ स्थित जैन आई.टी.आई. में संचालित Bosch कंपनी के "Flexi Bridge" प्रोग्राम के द्वितीय बैच के प्रशिक्षणार्थियो के लिए किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी 25 प्रशिक्षणार्थियो को किट ( बैग, बुक्स, नोटबुक, पेन व टी-शर्ट ) वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में जैन आईटीआई के संस्थापक इंजी. राहुल जैन, श्री अमित बिश्नोई ( Center Head, Skill ), प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार व समूह अनुदेशक श्री राजकुमार, अनुदेशक श्री पवन कुमार, श्री खुशप्रीत सिंह, श्री भंवर लाल, श्री सुभाष राम, श्री सतनाम सिंह, श्री दिनेश स्वामी, श्री शिवांश भारद्वाज मौजूद थे ।














43 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page