"Free Dental Camp"
- Govind Verma
- Dec 23, 2022
- 1 min read

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर ईस्ट तथा सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के सहयोग से डॉ. दीक्षा गिजवानी (एमडीएस) के नेतृत्व में एस.एस.बी.रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में एक नि:शुल्क डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल डीजल, कोपा, प्लंबर ट्रेड के लगभग 90 प्रशिक्षणार्थियो तथा आमजन को भी इस नि:शुल्क शिविर का लाभ मिला। रोटरी क्लब के चेयरमैन रोटेरियन श्री विकास जैन, रोटेरियन श्री चंद्रेश गोयल (अध्यक्ष), रोटेरियन डॉ. रजनीश अग्रवाल (सचिव), रोटेरियन श्री आशिष गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ने संस्था में आकर शिविर का जायजा लिया। इस मौके पर जैन प्राइवेट आईटीआई के प्रबंध निदेशक इंजी. राहुल जैन, प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार, स्किल सेंटर हेड श्री अमित बिश्नोई तथा सभी अनुदेशक महोदय मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग स्टाफ को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।







✅
Good 👍