
एस. एस. बी. रोड़ स्थित जैन आई.टी.आई. में संचालित Bosch कंपनी के "Flexi Bridge" प्रोग्राम के द्वितीय बैच के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे श्री फारुख अहमद जी सीनियर ऑफिसर (Skill Development, CSR Division, BRIDGE Skills Program) ने ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को Bosch प्रोग्राम के बारे मे विस्तार से बताया | तथा प्रशिक्षणार्थियो को सफलतापूर्वक कोर्स को पूर्ण करके भविष्य में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी। जैन आई.टी.आई. में संचालित "Flexi Bridge" प्रोग्राम का यह द्वितीय बैच है।










👍
Good