top of page

"Convocation Ceremony 2023"



जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, श्री गंगानगर में आज दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईटीआई परिणाम में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियो को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री विकास जैन जी (प्रबंध निदेशक) व इंजी. राहुल जैन जी (प्रबंध निदेशक), श्री ओम प्रकाश कस्वा जी ( जिला मिशन प्रबंधक, DAY-NULM, श्रीगंगानगर ), श्री लालचंद सुथार ( प्रिंसिपल जैन प्राइवेट आईटीआई, श्रीगंगानगर ), श्री अमित बिश्नोई ( स्किल सेंटर हेड ) व आईटीआई स्टाफ श्री राजकुमार जी (समूह अनुदेशक), अनुदेशक श्री सतनाम सिंह, श्री भंवर लाल, श्री विजय कुमार, श्री अमित चौधरी उपस्थित थे। संस्था प्रधान श्री विकास जैन जी ने प्रशिक्षणार्थियो का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें भविष्य में सफल होने व निरंतर प्रयास करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार जी ने अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए उन्हें कैसे पढ़ाई करे, किस तरह पेपर की तैयारी करे के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन संस्थान की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्राओं रीतू वर्मा व प्रिया मेघवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के इलेक्ट्रीशियन, कोपा, फीटर, प्लम्बर व डीजल मैकेनिक ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियो ने हिस्सा लिया।







549 views2 comments

2 Comments


rahul
rahul
Oct 12, 2023

⭐️

Like

rahul
rahul
Oct 12, 2023

Good


Like
bottom of page