"Blanket Distribution In Civil Hospital"

जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा civil Hospital में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वर्ग को मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर 40 कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर PMO श्री बलदेव सिंह और जैन इंस्टिट्यूट की तरफ से MD श्री अंकित जैन, आलोक चतुर्वेदी, श्री ओमप्रकाश उपस्थित रहे । PMO श्री बलदेव सिंह और श्री अंकित जैन ने सभी कर्मचारी वर्ग को मकर संक्रांति की शुभ कामनाएँ दी । श्री बलदेव सिंह जी ने जैन इंस्टिट्यूट को इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया