"World Environment Day Celebration"

आज दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों श्री पुरुषोत्तम कुमार जी (स्टेशन अधीक्षक), श्री दीपक मीणा जी (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), श्री वीरेंद्र रत्नाकर जी (निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल), श्री विकास कुमार जी (जूनियर इंजीनियर, कार्य), श्री परमानंद जी (सीनियर सेक्शन इंजीनियर, विद्युत), श्री इमिचंद जी (मुख्य लोको निरीक्षक) तथा जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई के अनुदेशक गोविंद वर्मा, सतनाम सिंह तथा प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर रैली निकाली गई| रैली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया | साथ ही इस उपलक्ष में रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण किया गया तथा सभी के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक-एक पौधा लगाने, उसकी देखभाल करने की व प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग न करने की शपथ ली गयी |








