Seminar Regarding CITS

जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, एसएसबी रोड, श्री गंगानगर में दिनांक 1 मई 2023 को प्रशिक्षणार्थियो के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया | सेमिनार मे प्रशिक्षणार्थियो को भारत सरकार के अंतर्गत संचालित Craft Instructor Training Scheme से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी | कार्यक्रम का नेतृत्व इंजी. श्री आशीष रावल जी (प्रिंसिपल जैन आईटीओटी, उसमानखेड़ा) व शिवांगी जी( ट्रेनिंग ऑफिसर, CSA) के द्वारा किया गया | कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियो को CITS Scheme के लाभ, एडमिशन व प्रशिक्षण से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी | कार्यक्रम मे श्री लालचंद सुथार जी (प्रिंसिपल, जैन प्राइवेट आईटीआई, श्री गंगानगर), अनुदेशको तथा इलेक्ट्रिशियन, फीटर, प्लंबर, कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर), मैकेनिक डीजल इंजन व्यवसाय के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया |






