top of page
Writer's pictureEr. Rahul Jain

जैन आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियो तथा स्टाफ ने परीक्षा पर चर्चा मे हिस्सा लिया



SSB रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियो तथा स्टाफ ने आज दिनांक 01-02-2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा आयोजित "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम मे हिस्सा लिया |

जिसमे संस्थान के इलेक्ट्रिशियन, कोपा, प्लंबर, फीटर तथा मकैनिक डीज़ल ट्रेड के लगभग 80 प्रशिक्षणार्थियो ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बातों को ध्यान से सुना |

पीएम ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सवालों के जवाब दिए | इसी क्रम मे उन्होंने कहा की मैं बच्चों से ये नहीं कहूंगा कि पैरेंट्स टीचर्स की मत सुनो, सुनना तो है ही, वे जो कहते हैं उसे समझना भी है. लेकिन अपने अंदर की सहजता को पहचानें, आपको पता है कि किस चीज को आप आसानी से एडॉप्ट कर लेते हैं, शुरू में रुकावट आएगी लेकिन फिर परिवार गर्व करने लग जाएगा | जो कल तक आपकी ताकत को स्वीकार नहीं करते थे, वे आने वाले समय आपकी ही ताकत का गुणगान करना शुरू कर देंगे |

72 views0 comments

Comments


bottom of page