top of page

जैन हॉस्पिटल में आम जन के लिए विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

Updated: Apr 13, 2023


ree

दिनांक 09/04/2023 को जैन हॉस्पिटल एवं एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जैन हॉस्पिटल जो कि कृष्णा वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित तथा जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ऍवं जैन कॉलेज ऑफ फार्मेसी का सह:संस्थान हैं। संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री अंकित जैन ने बताया कि उस्मानखेड़ा स्थित जैन अस्पताल में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ. अभिषेक मेयर (डीएम न्यूरोलॉजी) तथा डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) राजीब कुमार (जनरल फिजिशियन एंड सर्जन) सीनियर मेडिकल ऑफिसर (आर्मी) ने अपनी सेवाएं प्रदान की शिविर में आने वाले व्यक्तियों की मानसिक, हृदय संबंधी, सांस संबंधी तथा महिलाओं की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। इसके साथ साथ दवाइयां एवं रक्त जांच परीक्षण भी रियायती दरों पर किए गए। इस शिविर को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला तथा 127 मरीज इस शिविर से लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन श्री राजेंद्र जैन, सचिव श्री राहुल जैन ने की तथा कार्यक्रम मे प्रचार्य डॉ. जी.एस. मल्होत. श्री कमल किशोर, एकता मंच से श्री राजकुमार जैन, श्री प्रीत पाल तंवर, श्री बृजलाल, श्री अश्विनी महार, श्री कालूराम, श्री इंद्राज गेदर, श्री राम, श्री मोहन लाल सहित लॉयन्स क्लब के ज़ोनल चेयरमैन श्री योगेश लीला व रिटायर्ड एस.पी. श्री तेजाराम माहर, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की मुक्त कंठ से सहारना करते हुए साधुवाद ज्ञापित किया। आमजन के उत्साह को देखते हुए प्रबंध निदेशक श्री अंकित जैन ने क्षेत्रवासियों की मांग पर जैन अस्पताल में डॉ. (लेफ्टिनेंट कर्नल) राजीब कुमार की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध करवाएंगे तथा मरीजों को रक्त जांच व दवाइयों भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्थान के द्वारा चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया संस्थान के कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में नर्सिंग स्टाफ श्री इंसाफ अली, श्रीमती रेखा, श्री हरमन, श्री राजेश, श्री श्रवण कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जैन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सींग व जैन कॉलेज ऑफ फार्मेसी तथा एकता मंच की सदस्यों सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।




क्या इससे आम जन को लाभ होता है, हमें ऐसे चिकित्सा शिविरों का पुनः आयोजन करना चाहिए, आप अपना वोट नीचे दिए गए वोटिंग बॉक्स में वोट देकर हमें बताये।

  • Yes

  • No


 
 
 

Comments


Contact

Campus :

Usman Khera, Sri Ganganagar-Abohar Road, Fazilka, Punjab​

Tel:  Admission cell        - 7527047045, 01634-275400

        Account Cell          -  7412843000

        ITOT Office            - 9414502661

        Pharmacy Office    -  7973147514

        Nursing Office       -  7837748672

City Office :

Jain ITI, SSB Road, Sri Ganganagar, Rajasthan

Email: info@jaingoi.org

MSME records:

107, Old Dhan Mandi, Ganganagar, Rajasthan – 335001

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

 ©  2025 JAIN WELFARE TRUST – All Rights Reserved

bottom of page