top of page

"खादी ग्रामोउद्योग नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम"


ree

जैन वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित एस.एस.बी.रोड श्रीगंगानगर स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उदयम मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा आयोजित कटिंग टेलरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर व एडवांस कोर्स ब्यूटीशियन में निशुल्क प्रशिक्षण का उद्धघाटन कर प्रारंभ किया गया। प्रोजेक्ट हेड अमित बिश्नोई एवं सेण्टर हैड रोहित राजपूत ने बताया की खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संस्था को 220 उम्मीदवारों को टेलरिंग कटिंग,कंप्यूटर हार्डवेयर, ब्यूटीशियन, मोटर वाइंडिंग, अगरबत्ती, मोमबत्ती धूप निर्माण, मसाला पापड़, व मधुमक्खी पालन आदि निःशुल्क कोर्सों में प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। संस्था प्रधान निदेशक इंजी. राहुल जैन ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भविष्य में भी संस्था द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहयोग से नए प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवा / युवतियों के रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियो को नोट बुक व पेन वितरित किये गए।

ree
ree
ree
ree
ree
ree
ree



 
 
 

Comments


Contact

Campus :

Usman Khera, Sri Ganganagar-Abohar Road, Fazilka, Punjab​

Tel:  Admission cell    - 7527047045, 01634-275400

        Account Cell      -  7412843000

        JainITOT Office  - 9414502661

        JCP Office          -  7973147514

        Nursing Office   -  7837748672

City Office :

Jain ITI, SSB Road, Sri Ganganagar, Rajasthan

Email: info@jaingoi.org

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • YouTube

Thanks for submitting!

 © 2007 Jain Group of Institutions. Design and Developed: Unicorn EduTech (www.unicorn-edutech.com

bottom of page