"Sweep Program"
- Govind Verma
- Dec 17, 2022
- 1 min read

एस.एस.बी.रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में आज दिनांक 16 Dec. 2022 को एसडीएम कार्यालय के स्वीप अधिकारी श्री सुरेंद्र जी टोकसिया द्वारा संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल डीजल, कोपा, प्लंबर ट्रेड के लगभग 90 प्रशिक्षणार्थी को अपना वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल श्री लालचंद सुथार व समूह अनुदेशक श्री राजकुमार एवं संस्थान के सभी अनुदेशक महोदय उपस्थित रहे I






Good keep it up👍
Good