Swachh Bharat Mission 2023

गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर श्री महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि स्वरुप माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान 2023 के तहत जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, श्री गंगानगर के प्रशिक्षणार्थियो द्वारा व संस्थान में Bosch कंपनी द्वारा संचालित Flexi Bridge व Automotive प्रोग्राम के प्रशिक्षणार्थियो द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस अभियान से जुड़ने व अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली। इसी क्रम में प्रशिक्षणार्थियो द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया व श्रमदान किया। इस अवसर पर श्री पुरुषोत्तम कुमार जी (स्टेशन अधीक्षक श्रीगंगानगर), श्री दीपक मीणा जी (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, श्रीगंगानगर), श्री वेद प्रकाश शर्मा जी (CMI, श्रीगंगानगर), श्री अरविंद जाखड़ जी (निरीक्षक, RPF, श्रीगंगानगर), श्री देवेंद्र कुमार जी (SSE, Pway) व संस्थान के स्टाफ श्री अमित चौधरी जी, श्री भंवर लाल जी व श्री गोविन्द वर्मा जी मौजूद थे। सभी ने श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया। संस्थान के स्टाफ व प्रशिक्षणार्थी प्रतिवर्ष स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देते रहे है, और आने वाले समय में भी इसी तरह स्वच्छ भारत अभियान में प्रशिक्षणार्थियो को जोड़ने का कार्य करते रहेंगे।

















