top of page

"Seminar On Stress Free Lifestyle"



आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, उस्मानखेड़ा, पंजाब में एक योग सेमिनार का आयोजन किया गया | जिसमें डॉ नवनीत कुमार जी (आचार्य, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर) द्वारा अध्यनरत प्रशिक्षणार्थीयो को "तनाव मुक्त जीवन शैली" विषय पर जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम मे डॉ नवनीत कुमार जी ने अपने जीवन में योग के माध्यम से तनाव मुक्त कैसे रहे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया | इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री अंकित जैन जी, श्री सुरेश आचार्य जी (प्रधानाचार्य, नर्सिंग), श्री आशीष रावल जी (प्रधानाचार्य, जैन आईटीओटी), डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी (योग प्रशिक्षक) व सभी माननीय स्टाफगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्री अंकित जैन जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को नियमित योग अभ्यास करके अपने जीवन को तनाव मुक्त रखते हुए प्रशिक्षण हासिल करने और सफलता प्राप्त करके अपने लक्ष्यो की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी ने भी योग के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में फार्मेसी, नर्सिंग, आईटीओटी व संस्थान में संचालित अन्य कोर्सेज के प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया | कार्यक्रम के अंत में डॉ नवनीत कुमार जी व डॉ प्रदीप कुमार सोखल जी को संस्था की तरफ से सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।


86 views0 comments

Comments


bottom of page