MOU BETWEEN JAIN PVT. ITI & RMGB BANK
- Govind Verma
- Dec 16, 2022
- 1 min read
Updated: Dec 18, 2022

जैन ग्रुप ऑफ़ इस्टीटयूशंस के अन्तर्गत संचालित SSB स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई तथा RMGB बैंक श्रीगंगानगर के मध्य आज दिनांक 16/12/2022 को एक महत्वपूर्ण M.O.U पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर श्री राहुल जैन तथा RMGB के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुरजीत सिंह जी के द्वारा RMGB बैंक प्रांगण में आज हस्ताक्षरित किया गया l जिसमें आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को आईटीआई होने के बाद अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय सहयोग तथा व्यावसायिक जानकारी RMGB बैंक द्वारा देना प्रस्तावित है l इस मौके पर संस्थान के M.D. श्री राहुल जैन , प्रिंसिपल लालचंद सुथार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री अमित बिश्नोई, समूह अनुदेशक श्री राजकुमार, अनुदेशक श्री सतनाम सिंह, श्री पवन कुमार, व श्री शिवांश भारद्वाज उपस्थित रहे तथा RMGB बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुरजीत सिंह, S.M.O. श्री सतीश शर्मा, प्रबंधक श्री अशोक कुमार ग्रोवर, A.M.S.H. अधिकारी श्री रोबिन सिंह व श्री विकास गोदारा, M.P.S.T. श्री महेश अरोड़ा, T.O श्री शंशाक जैन व रिकवरी अधिकारी श्री अनुराग सक्सेना मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुरजीत सिंह तथा ITI के M.D. इंजीनियर श्री राहुल जैन द्वारा इस महत्वपूर्ण M.O.U. के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया l

















Congratulations🎉🎉 and keep it up 👍
👍👍
👍
Very nice 👏👍