"Farewell Function Jain ITOT"
- Govind Verma
- Sep 5, 2023
- 1 min read

उस्मानखेड़ा, पंजाब स्थित जैन आईटीओटी कॉलेज में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रशिक्षणर्थियो के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जैन आईटीओटी के प्रबंधन सदस्य श्री विकास जैन जी व प्रिंसिपल श्री आशीष रावल जी ने एक प्रेरक भाषण दिया और प्रशिक्षणर्थियो को नए स्टार्टअप के बारे में बताया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी स्टाफ उपस्थित थे। इस विदाई पार्टी में छात्रों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य किया और कॉलेज की यादें भी साझा कीं ।















Good