
जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अंतर्गत संचालित जैन प्राइवेट आईटीआई, एसएसबी रोड, श्रीगंगानगर में आज दिनांक 2 जून 2023 को कृष्णा वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जैन हॉस्पिटल, अबोहर- श्रीगंगानगर रोड वी.पी.ओ. उसमानखेड़ा, पंजाब द्वारा एक नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल डीजल, कोपा, प्लंबर ट्रेड के लगभग 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियो तथा 50 से अधिक आमजन को भी इस नि:शुल्क शिविर का लाभ मिला। सभी ने इस नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर की सराहना करते हुए कहा की जैन प्राइवेट आईटीआई में समय-समय पर इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगाए जाते है। संस्थान उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहा है। ताकि आमजन तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पैसो के आभाव में स्वास्थ्य से सम्बंधित सेवाओं से वंचित न रहे।






Comments