दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जैन प्राइवेट आई टी आई में
- Er. Rahul Jain
- Oct 27, 2024
- 1 min read
26-10-020024 को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया एसएसबी रोड स्थित जैन प्राइवेट आई टी आई में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र 2024 में अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सफल प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी.राहुल जैन, प्रिंसीपल विक्रमजीत सिंह, मुख्य अतिथी नरेश जैन (डायरेक्टर हुंडई कंपनी )व अनुदेशकों ने NCVT भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती

का दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पण किया। इस मौके पर उत्कृष्ट अंक हासिल करके संस्थान का नाम रोशन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया व कॉलेज में समय-समय पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगियों में सर्वश्रेष्ठ प्रति भागियों को पुरस्करित किया गया। अपने सम्बोन्धन में संस्थान के

प्रबंध निदेशक इंजी. राहुल जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी व कहा कि श्रद्धाभाव से कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है। प्रशिक्षणार्थियों ने अपने कला- कौशल से देश के सर्वांगीण उत्थान में योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में इस अवसर पर स्टाफ सदस्य व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।







जैन साहब दीक्षांत समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए आपको हार्दिक बधाई उन सभी छात्रों को जिन्होंने क्राफ्ट्समैन ट्रेंनिंग स्कीम के अंतर्गत में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनको भी बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं तथा उन शिक्षकों को भी बहुत-बहुत बधाई जिनके अथक प्रयास से छात्रों ने इस उच्चतम स्थान को प्राप्त किया बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जैन प्राइवेट आईटीआई को धन्यवाद