
जैन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत संचालित एस एस बी रोड स्थित जैन प्राइवेट आईटीआई में दिनांक 28/02/2024 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरतगढ़ की कक्षा नौवीं से बारहवीं की छात्राओ ने औद्योगिक भ्रमण किया जिसमें संस्थान की इलैक्ट्रीशियन,मेकैनिक डीजल,फीटर,प्लंबर,कोपा,टैलरिंग,ब्यूटीशियन कार्यशालाओ का सभी छात्राओ को संस्थान के अनुदेशकों ने विस्तार से बताया और संस्थान में चल रहे स्किल कोर्स के बारे में भी जानकारी दी तथा बच्चों को आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया |








Kommentare